भूमि सुधार शिविर में लोगों ने दिये आवेदन
फोटो मानपुर ,04 कैप्सन नौरंगा पंचायत भवन में राजस्व सह भूमि सुधार में मौजूद अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा व अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि, मानपुर राजस्व सह भूमि सुधार विभाग की ओर से मानपुर के नौरंगा गांव स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को शिविर लगाया गया. इस शिविर में नौरंगा, भदेजा, कईया, सोहैपुर के अलावा नगर निगम […]
फोटो मानपुर ,04 कैप्सन नौरंगा पंचायत भवन में राजस्व सह भूमि सुधार में मौजूद अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा व अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि, मानपुर राजस्व सह भूमि सुधार विभाग की ओर से मानपुर के नौरंगा गांव स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को शिविर लगाया गया. इस शिविर में नौरंगा, भदेजा, कईया, सोहैपुर के अलावा नगर निगम के वार्ड 51, 52 व 53 के लोगों ने अपनी -अपनी समस्या रखीं. अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा नें बताया की दाखिल खारिज के 95 व भूमि विवाद से संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलावा 5200 रुपये की राजस्व वसूली भी हुई. इस दौरान कई लोगों ने आय,आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने को लेकर भी आवेदन दिये.