रुपये होने पर भी विकास कार्य बाधित
बीडीओ ने मनरेगा भवन में बैठक कर की समीक्षा प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने एक बैठक कर प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि मानपुर की अधिकतर पंचायतों में 13वीं वित्त के रुपये खर्च ही नहीं किये जा […]
बीडीओ ने मनरेगा भवन में बैठक कर की समीक्षा प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने एक बैठक कर प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि मानपुर की अधिकतर पंचायतों में 13वीं वित्त के रुपये खर्च ही नहीं किये जा सके हैं. पंचायत सेवकों ने बताया की सनौत पंचायत में 13 लाख रुपये, गेरे में 13 लाख रुपये, सोहैपुर में 11 लाख रुपये, लखनपुर में 13 लाख रुपये व कईया में तीन लाख रुपये पड़े हैं. खर्च के लिए जमीन नहीं है. यह बात सुन बीडीओ काफी नाराज दिखे व रुपये खर्च करने के लिए जल्द-से-जल्द जमीन खोजने पर बल दिया गया. श्री सिंह ने बताया की 18 वर्ष के सभी लड़के व लड़कियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े. मौके पर महिला प्रचार-प्रसार पदाधिकारी रूबी कुमारी, पंचायत सेवक व विकास मित्र मौजूद थे.