बोधगया पहुंचीं भूटान की राजकुमारी

फोटो- बोधगया 1,-महाबोधि मंदिर परिसर में भूटान की राजकुमारी -01(बोधगया के रॉयल रेसिडेंसी होटल में हुआ स्वागत) महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चनाराजगीर के लिए हुईं रवानासंवाददाता, बोधगया भूटान की राजकुमारी आशी केशांग वांग्मो वांग्चुक छह सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को बोधगया पहुंचीं. वह राजगीर में होने वाले इंटरनेशनल गर्वनिंग कौंसिल मिटिंग का बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:01 AM

फोटो- बोधगया 1,-महाबोधि मंदिर परिसर में भूटान की राजकुमारी -01(बोधगया के रॉयल रेसिडेंसी होटल में हुआ स्वागत) महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चनाराजगीर के लिए हुईं रवानासंवाददाता, बोधगया भूटान की राजकुमारी आशी केशांग वांग्मो वांग्चुक छह सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को बोधगया पहुंचीं. वह राजगीर में होने वाले इंटरनेशनल गर्वनिंग कौंसिल मिटिंग का बुधवार को उद्घाटन करेंगी व 12 दिसंबर को वापस बोधगया लौटेंगी. 13 दिसंबर को बोधगया से प्रस्थान कर जायेंगी. मंगलवार को गया एयरपोर्ट से राजकुमारी होटल रॉयल रेसिडेंसी गयीं, जहां उनकी अगवानी इंटरनेशनल बुद्धिष्ठ कॉन्फेडरेशन (आइबीसी) के महासचिव लामा लोपजांग ने की. इसके बाद वह भूटान मंदिर, सिक्किम गेस्ट हाउस व मंदिर गयीं. मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कीं व बोधि वृक्ष का नमन कर राजगीर के लिए प्रस्थान कर गयीं.

Next Article

Exit mobile version