संगोष्ठी के साथ जीबीएम कॉलेज में विशेष शिविर का समापन

शिविर के आखिरी दिन ‘आर्थिक साक्षरता व उपभोक्ता जागृति’ विषय पर हुई संगोष्ठी फोटो-संवाददाता, गया राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को गौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज में भारतीय शेयर बाजार, भारत के उपभोक्ता मार्गदर्शन समाज व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘आर्थिक साक्षरता व उपभोक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:01 AM

शिविर के आखिरी दिन ‘आर्थिक साक्षरता व उपभोक्ता जागृति’ विषय पर हुई संगोष्ठी फोटो-संवाददाता, गया राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को गौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज में भारतीय शेयर बाजार, भारत के उपभोक्ता मार्गदर्शन समाज व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘आर्थिक साक्षरता व उपभोक्ता जागृति’ विषय पर संगोष्ठी की गयी. आर्थिक शिक्षा अभियान के संयोजक रंजन वर्मा ने छात्राओं को विषयवस्तु की विस्तृत जानकारी दी. ‘इंदिरा गांधी नेशनल आवार्ड’ से सम्मानित व एनएसएस के मगध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार ने छात्राओं को एनएसएस में अधिक से अधिक योगदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने इस विशेष शिविर में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 50 छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. संगोष्ठी का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता अंसारी ने की. इस मौके पर कॉलेज की शिक्षिका डॉ इंदुमती सिंह, डॉ माया सिंह, डॉ किरण बाला, डॉ सुधा प्रसाद व डॉ सैयद शमीमुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version