टीइएस की ट्रेनिंग ले वियतनाम के चार कैडेट्स भी हो रहे हैं पासआउट
मुख्य संवाददाता, गयाआफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से शनिवार को पास आउट होनेवाले जेंटलमैन कैडेट्स में चार विदेशी वियतनाम के भी कैडेट्स पास आउट हो जायेंगे. वह यहां वियतनाम के आर्मी एकेडमी से ट्रेनिंग के लिए चयन कर भेजे गये थे. एक साल की टीइएस (टेक्निकल इंट्री स्कीम) की ट्रेनिंग प्राप्त कर वह देश के दूसरे […]
मुख्य संवाददाता, गयाआफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से शनिवार को पास आउट होनेवाले जेंटलमैन कैडेट्स में चार विदेशी वियतनाम के भी कैडेट्स पास आउट हो जायेंगे. वह यहां वियतनाम के आर्मी एकेडमी से ट्रेनिंग के लिए चयन कर भेजे गये थे. एक साल की टीइएस (टेक्निकल इंट्री स्कीम) की ट्रेनिंग प्राप्त कर वह देश के दूसरे सैन्य तकनीकी संस्थान में तीन साल की ट्रेनिंग के लिए जायेंगे. इन विदेशी कैडेट्स में कालीधर कंपनी के दो तीन क्यूएट, रेजेंगला कंपनी के फुंग हु थांग, गुरेज कंपनी के फाम हु फोंग व तिथवाल कंपनी के काओ थैंग तरंग शामिल हैं. गौरतलब है कि छठा पासिंग आउट परेड में इस बार ओटीए, गया से 170 प्रशिक्षु अधिकारी पास आउट हो रहे हैं. इनमें स्पेशल कमीशन आफिसर-33 के 31 कैडेट कमीशन पाकर अधिकारी हो जायेंगे. जबकि 139 जेंटलमैन कैडेट्स टीइएस की ट्रेनिंग प्राप्त कर तीन साल और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए पास आउट होंगे. इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 25 कैडेट्स शामिल हैं, जबकि बिहार के चार कैडेट्स भी इस बार ट्रेनिंग ले रहे हैं.