रोपनहारों को दिया गया प्रशिक्षण

गया: नगर प्रखंड के कुजाप गांव में बुधवार को 16 पंचायतों के रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया.इस दौरान अनिल कुमार रोशन के एक एकड़ भूमि में श्री विधि से धान की रोपनी करा कर रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री रामाधार चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण देने का कार्य पवन कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

गया: नगर प्रखंड के कुजाप गांव में बुधवार को 16 पंचायतों के रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान अनिल कुमार रोशन के एक एकड़ भूमि में श्री विधि से धान की रोपनी करा कर रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री रामाधार चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण देने का कार्य पवन कुमार व मुकेश कुमार द्वारा किया गया.

बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, बाराचट्टी की बजरकर पंचायत के कलाउआ गांव में प्रगतिशील कृषक रामेश्वर प्रसाद के खेत में प्रखंड के लगभग पांच सौ रोपनहारों को श्री विधि तकनीक से धान की रोपनी का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक अरुण कुमार, उप निदेशक नीरज वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डोभी प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड के महकार गांव में प्रगतिशील किसान के खेत में श्री विधि से धान रोपने का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पांच सौ रोपनहारों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशक अरुण कुमार, उप निदेशक नीरज कुमार वर्मा, जिला कृषि तकनीकी सलाहकार केके यादव अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version