नरावट के मुखिया पर प्राथमिकी
अतरी. अतरी प्रखंड के प्रोग्राम पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने अतरी थाना में नरावट पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार निराला पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मुखिया के ओर से मारपीट-गाली गलौज तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना. वहीं मुखिया धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पंचायत के गांवों में पीसीसी […]
अतरी. अतरी प्रखंड के प्रोग्राम पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने अतरी थाना में नरावट पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार निराला पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मुखिया के ओर से मारपीट-गाली गलौज तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना. वहीं मुखिया धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पंचायत के गांवों में पीसीसी सड़क बनवाने हेतु फाइन आगे बढ़ाने के लिए पांच प्रतिशत का पीओ कर रहा था. इसी को लेकर बात बढ़ गयी. उन्होंने कहा है कि 9 दिसंबर को प्रोग्राम पदाधिकारी को स्वीकृति हेतु उप विकास कार्यालय में भेजने को कहा गया. इस कारण पीओ ने कमीशन के रूप में पांच प्रतिशत अग्रिम भुगतान की मांग की. इस पर बात विवाद दोनों तरफ से हो गया. इसके उपरांत पीओ व स्थानीय विधायक मिलकर मारपीट का झूठा मुकदमा थाना में दर्ज कराये है. अगर झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो प्रखंड व जिला मुखिया संघ आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा. थाना प्रभारी प्रसिद्ध कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किया जाने की बात बतायी.