बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती पर हो रहे विरोध को देखते हुए मंगलवार को यह निर्णय लिया गया कि एक माह में निविदा निकाली जाये व सुरक्षा एजेंसियों को आमंत्रित कर उन्हें यहां काम करने का मौका दिया जाये.
इस बीच पहले से कार्यरत सुरक्षा एजेंसी से तब तक काम लेने का निर्णय लिया गया है. सुरक्षा एजेंसी को रखने में मामले में निविदा से लेकर उसकी तैनाती तक के लिए एक कमेटी बना दिया गया है. इसमें कुलानुशासक (प्रॉक्टर) डॉ नंदकुमार यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ यूएन वर्मा, महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश, महासचिव डॉ पीएन उपाध्याय व छात्र संघ के अध्यक्ष रामनंदन कुमार को शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि गत दिनों कर्मचारी संघ के महासचिव ने एक सुरक्षा गार्ड पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कर्मचारियों ने वर्तमान में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी को हटाये जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन व कलमबंद कार्य बहिष्कार भी किया था.
उक्त घटना के बाद से विश्वविद्यालय मुख्यालय में सुरक्षा एजेंसी द्वारा तैनात गार्डो को हटा दिया गया है. सुरक्षा गार्डो के अभाव में खासकर, परीक्षा शाखा में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई पदाधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड की तैनाती की भी मांग प्रॉक्टर से कर चुके हैं.