10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी हाइस्कूल बना प्रमंडलीय विजेता

गया: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्कूल के सभागार में प्रमंडल स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मात्र दो जिलों की टीमें शामिल हुईं. गया जिले की मारवाड़ी हाइस्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अब यह टीम पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र […]

गया: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्कूल के सभागार में प्रमंडल स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मात्र दो जिलों की टीमें शामिल हुईं. गया जिले की मारवाड़ी हाइस्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

अब यह टीम पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में नौ जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता में दूसरी टीम जहानाबाद जिले की हाती हाइस्कूल की थी. मारवाड़ी हाइस्कूल की टीम विज्ञान शिक्षिका अतिया परवीन के निर्देशन में ‘वैज्ञानिकों के जीवन व उनके कार्य’ विषय पर आयोजित प्रमंडल स्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया. महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी व उनके कार्यो की सफल प्रस्तुति की.

इस टीम में आनंद कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार, रौकी कुमार, अमन कुमार व राम बाबू शामिल थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजा राम सिंह ने किया. निर्णायक मंडली में हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, मानपुर हाइस्कूल के प्राचार्य विजय कुमार सिन्हा व हादी हाशमी हाइस्कूल के शिक्षक व मास्टर ट्रेनर नफासत करीम शामिल थे.

गौरतलब है कि इसी स्कूल में गत 24 जून को जिला स्तरीय सायंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के पांच स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्रओं ने भाग लिया था. प्रथम स्थान प्राप्त कर मारवाड़ी हाइस्कूल ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें