बनारसी बिगहा में ध्वस्त की गयी शराब की भट्ठी
खिजरसराय. थाना क्षेत्र के मुरारचक बनारसी बिगहा के वीरेंद्र यादव की शराब की भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष सुशील राहुल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में फुला हुआ महुआ सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण भी जब्त किये गये. बाद में उसे नष्ट भी कर दिया गया. इस मामले में वीरेंद्र […]
खिजरसराय. थाना क्षेत्र के मुरारचक बनारसी बिगहा के वीरेंद्र यादव की शराब की भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष सुशील राहुल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में फुला हुआ महुआ सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण भी जब्त किये गये. बाद में उसे नष्ट भी कर दिया गया. इस मामले में वीरेंद्र यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.