हेडमास्टरों व रसोइयों को स्वच्छता की ट्रेनिंग

गया. शहर स्थित महावीर मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को नगर निगम के 123 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के हेडमास्टरों व रसोइयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक विपिन कुमार पंडित ने सभी लोगों को स्वच्छता, सुरक्षा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं, ताकि दोबारा कोई घटनाएं नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 1:01 AM

गया. शहर स्थित महावीर मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को नगर निगम के 123 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के हेडमास्टरों व रसोइयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक विपिन कुमार पंडित ने सभी लोगों को स्वच्छता, सुरक्षा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं, ताकि दोबारा कोई घटनाएं नहीं हो सके. मध्याह्न भोजन योजना के जिला प्रभारी रवि शंकर उरांव ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं. इस प्रशिक्षण के बाद पूरी उम्मीद है कि मध्याह्न भोजन में साफ-सफाई का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करनेवाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड साधनसेवी राजीव रंजन व मनोज कुमार रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version