गैंगरेप की पीडि़ता से मिले आइजी

फोटो-प्रतिनिधि,बाराचट्टीकोहबरी गांव की महादलित किशोरी से गैंग रेप मामले का जायजा लेने पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर गुरुवार को पीडि़ता के घर पहुंचेे. जोनल आइजी के गांव पहुंचने के दौरान पीडि़ता के न रहने के कारण उसके परिजनों से बातचीत की. बातचीत के क्रम में पीडि़ता के परिजनों व छेड़खानी का शिकार बनी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

फोटो-प्रतिनिधि,बाराचट्टीकोहबरी गांव की महादलित किशोरी से गैंग रेप मामले का जायजा लेने पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर गुरुवार को पीडि़ता के घर पहुंचेे. जोनल आइजी के गांव पहुंचने के दौरान पीडि़ता के न रहने के कारण उसके परिजनों से बातचीत की. बातचीत के क्रम में पीडि़ता के परिजनों व छेड़खानी का शिकार बनी एक छात्रा ने सारी घटना की जानकारी जोनल आइजी को देते हुए सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी. पुलिस की भूमिका के संदर्भ में पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस पहुंची व इलाज के लिए गया ले गया. इस दौरान गांव वालों ने ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था गांव में हो ताकि लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. मौके पर मौजूद सीनियर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिलाधिकारी से इस संबंध में बात हुई है व इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. बाद में अधिकारी द्वारा मोहनुपर थाना पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों से संदर्भ में कई दिशा-निर्देश दिये. जोनल आइजी के गांव में पहुंचने के दौरान पूरे इलाके की सीमा शील कर दी गयी थी. इस क्रम में बता दें कि पिछले 27 नवंबर को डंगरा बाजार से लौटने के क्रम महादलित किशोरी के साथ कोहवरी जंगल में गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version