दवा पिलाने को लेकर प्रशिक्षण
प्रतिनिधि,फतेहपुर पांच रोगों का बचाव करने वाली दवा को पिलाये जाने के लिए पीएचसी टनकुप्पा में गुरुवार को आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि यह पहली दवा है, जिससे बच्चे को पांच रोग गलाघोटु, कुकुरखांसी, टेटनस, पीलिया व निमोनिया से बचाव करेगा. दवा पिलाने का काम जनवरी […]
प्रतिनिधि,फतेहपुर पांच रोगों का बचाव करने वाली दवा को पिलाये जाने के लिए पीएचसी टनकुप्पा में गुरुवार को आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि यह पहली दवा है, जिससे बच्चे को पांच रोग गलाघोटु, कुकुरखांसी, टेटनस, पीलिया व निमोनिया से बचाव करेगा. दवा पिलाने का काम जनवरी 2015 के प्रथम बुधवार से किया जायेगा. ट्रेनिंग देने का काम डॉ अनिल कुमार ने चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदेलाल प्रसाद की उपस्थिति में किया.