ट्रेनों से दो अवैध वेंडर पकड़ाये
हावड़ा-गया एक्सप्रेस में जलते स्टोप के साथ चाय बेच रहा युवक धराया आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से भी खाने-पीने का सामान बेचता वेंडर पकड़ाया संवाददाता, गयाहावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023) ट्रेन के एसी कोच ए-वन में गुरुवार को जलती स्टोप के साथ चाय बेचते हुए एक अवैध वेंडर को आरपीएफ ने पकड़ा. आरपीएफ पोस्ट के एएसआइ सीएन सिंह ने […]
हावड़ा-गया एक्सप्रेस में जलते स्टोप के साथ चाय बेच रहा युवक धराया आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से भी खाने-पीने का सामान बेचता वेंडर पकड़ाया संवाददाता, गयाहावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023) ट्रेन के एसी कोच ए-वन में गुरुवार को जलती स्टोप के साथ चाय बेचते हुए एक अवैध वेंडर को आरपीएफ ने पकड़ा. आरपीएफ पोस्ट के एएसआइ सीएन सिंह ने बताया तलाशी अभियान के दौरान हावड़ा-गया एक्सप्रेस के एसी बोगी ए-वन से अवैध वेंडर को जलते स्टोप के साथ चाय बेचते हुए पकड़ा गया. कानूनी कार्रवाई के बाद उसे रेल मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. युवक रंजीत राउत नवादा जिले के रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर से भी अवैध रूप से खाने-पीने का सामान बेचते हुए एक वेंडर को पकड़ा गया. उसे रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. एक हजार रुपये जुर्माना वसूल कर युवक को छोड़ दिया गया.