कैदियों का अनशन आज से

गया. सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बंदी कल्याण समिति शुक्रवार से आंदोलन करेगी. समिति के ज्योति पासवान, विनय यादव, सुधाकर दास व छोटू दास ने बताया कि 12 से 26 दिसंबर तक कैदी सिर्फ नीबू, चीनी व नमक का घोल पीकर गुजारा करेंगे और अपनी 20 सूत्री मांगों के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:01 PM

गया. सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बंदी कल्याण समिति शुक्रवार से आंदोलन करेगी. समिति के ज्योति पासवान, विनय यादव, सुधाकर दास व छोटू दास ने बताया कि 12 से 26 दिसंबर तक कैदी सिर्फ नीबू, चीनी व नमक का घोल पीकर गुजारा करेंगे और अपनी 20 सूत्री मांगों के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version