13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलेंटियर को नहीं मिला रहा वर्षो से मानदेय

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने फरियादियों के मामले सुने. जनता दरबार में भूमि विवाद, कूपन में गड़बड़ी, इंदिरा आवास योजना में अनियमितता, घरेलू हिंसा आदि से संबंधित 238 मामले आये. इन मामलों के समाधान के लिए डीडीसी ने संबंधित […]

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने फरियादियों के मामले सुने.

जनता दरबार में भूमि विवाद, कूपन में गड़बड़ी, इंदिरा आवास योजना में अनियमितता, घरेलू हिंसा आदि से संबंधित 238 मामले आये. इन मामलों के समाधान के लिए डीडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेज दिया व जल्द ही निबटारे के बाद की रिपोर्ट की मांग की है. फरियादी उपेंद्र कुमार, सुशील कुमार, रणजीत कुमार, दीपक कुमार आदि वॉलेंटियर व कुरियर के लिए काम करनेवाले युवकों ने शिकायत की कि 2011 के फाइलेरिया कार्यक्रम, 2012 के मस्तिष्क ज्वर, 2013 के पल्स पोलियो में काम किया था.

लेकिन, अब तक उसका मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. वॉलेंटियरों ने अविलंब पैसा दिलवाने की मांग की है. बाराचट्टी थाने के सहवाजपुर गांव के सुदेव यादव, जहांगीरा गांव की निर्मला देवी, मानकुम्हारी गांव के केदार साव, बांक गांव के सुरेश मांझी, मानकुम्हारी गांव के नबी हसन, मान कुम्हारी गांव के जबुद्दीन अंसारी ने इंदिरा आवास में गड़बड़ी, तो किसी ने पैसा नहीं मिलने की शिकायत की. डीडीसी ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें