युवा करें बेहतर प्रयास तो बढ़ेगा राष्ट्र आगे : नीलिमा

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयायुवा अगर बेहतर प्रयास करें, तो राष्ट्र और आगे बढ़ेगा. हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. समाज जिस तरह से संक्रमित होता जा रहा, उससे मुक्ति के दो ही रास्ते हैं एक तो भक्ति का मार्ग और दूसरा देश के युवा वर्ग. धर्म सभा में विवेकानंद केंद्र की गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयायुवा अगर बेहतर प्रयास करें, तो राष्ट्र और आगे बढ़ेगा. हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. समाज जिस तरह से संक्रमित होता जा रहा, उससे मुक्ति के दो ही रास्ते हैं एक तो भक्ति का मार्ग और दूसरा देश के युवा वर्ग. धर्म सभा में विवेकानंद केंद्र की गया इकाई द्वारा आयोजित ‘सफल युवा-युवा भारत’ विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा नीलिमा सिन्हा ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि युवाओं के मन-मंदिर में भी भक्ति की रसधार घोलनी होगी. इससे वह भटकने से बचेंगे. जब वह भटकेंगे नहीं, तो समाज व देश विकास के प्रति सोचेंगे. देश को युवा शक्ति मिलकर ही यौवनपन दे सकते हैं. इस मौके पर वीणा भदानी ने ॐ के उच्चारण की व्याख्या के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. चंद्रमोहिनी शर्मा ने गीत की प्रस्तुति की. दयाशंकर पांडेय ने विषय प्रवेश कराया. वक्ताओं में अरविंद कुमार ने एकनाथ रानाडे के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. अभिषेक ने मंच का संचालन किया. अरुण कुमार प्रसाद ने मुख्य अतिथि को उपहार भेंट किया. मुकेश वीर ने युवक व युवतियों को खेल खेलाया. इस मौके पर विवेकानंद केंद्र के सदस्य गणेश प्रसाद सेठ, अजीत कुमार, रवि, मनीष, राजेश, रीता कन्धवे, संगीता दीदी, रीचा अग्रवाल, सविता अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version