नियोजन मेले में 1048 युवाओं को मिले रोजगार
गया: गया कॉलेज के एकता भवन में सोमवार को प्रमंडलस्तरीय नियोजन मेले में 1048 युवाओं को रोजगार मिला. श्रम संसाधन विभाग (गया) की ओर से लगाये गये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 17 कंपनियों ने 1861 युवक-युवतियों से बायोडाटा लिये. इनमें से इंटरव्यू के बाद 1048 लोगों को नियोजन पत्र दे दिये गये. जिला नियोजन […]
गया: गया कॉलेज के एकता भवन में सोमवार को प्रमंडलस्तरीय नियोजन मेले में 1048 युवाओं को रोजगार मिला. श्रम संसाधन विभाग (गया) की ओर से लगाये गये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 17 कंपनियों ने 1861 युवक-युवतियों से बायोडाटा लिये. इनमें से इंटरव्यू के बाद 1048 लोगों को नियोजन पत्र दे दिये गये. जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगाये गये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में हजारों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया.
1861 लोगों ने रोजगार पाने के लिए बायोडाटा दिये थे. मेले में मौजूद 17 कंपनियों के अधिकारियों ने बायोडाटा की जांच-पड़ताल व इंटरव्यू लेकर 1048 लोगों को नियोजन पत्र दिये. 58 सौ से 14 हजार रुपये तक मासिक वेतन पर अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया.
शेष 813 के बायोडाटा पर कंपनी जांच-पड़ताल कर बाद में इंटरव्यू के लिए बुलायेगी.
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को गया कॉलेज के एकता भवन में व 23 दिसंबर को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व, नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन गया कॉलेज के प्राचार्य मो शमसुल इसलाम व मगध प्रमंडल के उपनिदेशक एसएस त्रिपाठी ने किया.
नियोजन में आयीं ये कंपनियां
नवभारत फर्टिलाइजर, एसएलवी सिक्युरिटी, बर्धमान टेक्सटाइल, जी-4एस सिक्युरिटी-गुड़गांव, ब्राइट होम एपलाइससे, एसबीआइ लाइफ, महाबोधि आइटीआइ, एआइएस-गढ़वा, न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्यूसन-गाजियाबाद, सुपर मार्केटिंग एडवरटाइजिंग कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, भारत इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी गार्ड-सूरत, मां मंगला आइटीआइ, एलएंडटी अहमदाबाद, होप केयर, सेवा सहयोग सिक्युरिटी-जमशेदपुर व कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र-गया.