गया: शहर के टिकारी रोड स्थित श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार व कर्मचारियों द्वारा बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर जानलेवा हमला किये जाने के विरोध में राजद, जदयू व कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने मंगलवार को गया बंद का आह्वान किया है.
उधर, इस मामले में दुकानदार (एयरफोर्स से सार्जेट पद से रिटायर्ड) धीरेंद्र कुमार केसरी ने विधायक के बॉडीगार्ड के विरुद्ध गुंडागर्दी व मारपीट करने और विधायक ने दुकानदार धीरेंद्र कुमार केसरी व डबलू के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में रविवार को दर्ज करायी है.
एक को जेल भेजा. इस मामले में रविवार की देर रात कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित धीरेंद्र कुमार केसरी को सोमवार को गया कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. डबलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि विधायक के बॉडीगार्ड को पुलिस लाइंस में योगदान देने का आदेश दिया गया है. विधायक पर हमले के मामले में बॉडीगार्ड की भूमिका की जांच की जायेगी. फिलहाल, विधायक को दूसरा बॉडीगार्ड देने का निर्देश पुलिस लाइंस के डीएसपी जेपी कर्ण को दिया गया है. उधर, सोमवार को डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती विधायक से घटना की जानकारी ली. डीआइजी ने डॉ केके सिंह से घायल विधायक के इलाज के बारे में भी पूछताछ की. इधर, सोमवार को श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार धीरेंद्र कुमार केसरी की पत्नी मधुलिका देवी व कई परिजन एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से मिले और न्याय की गुहार लगायी.
सोमवार की शाम शहर के चिरैयाटांड़ मुहल्ला स्थित विधायक डॉ यादव के आवास पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की. इस दौरान जिलाध्यक्षों ने मंगलवार को महागंठबंधन की ओर से गया बंद का आह्वान किया. इसके पहले जिलाध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और शांतिपूर्ण माहौल में गया बंद को सफल बनाने अपील की.