विद्यार्थियों ने किया हंगामा
बेलागंज: प्रखंड के अकथू कंचनपुर पंचायत स्थित महादेव बिगहा प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में व्याप्त अनियमितता व एमडीएम में घटिया खाद्यान्न के प्रयोग के विरोध में अभिभावकों और छात्र-छात्रओं ने गुरुवार की दोपहर स्कूल परिसर में हंगामा किया. उन्होंने बीइओ से प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की. बीइओ सर्वजीत ने उन्हें एमडीएम […]
बेलागंज: प्रखंड के अकथू कंचनपुर पंचायत स्थित महादेव बिगहा प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में व्याप्त अनियमितता व एमडीएम में घटिया खाद्यान्न के प्रयोग के विरोध में अभिभावकों और छात्र-छात्रओं ने गुरुवार की दोपहर स्कूल परिसर में हंगामा किया.
उन्होंने बीइओ से प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की. बीइओ सर्वजीत ने उन्हें एमडीएम के प्रखंड प्रभारी से जांच करवाने का आश्वासन दिया. अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर स्कूल की घड़ी, रेडियो सहित खेल सामग्री को अपने घर ले जाने, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं करने का भी आरोप लगाया.
महादेव बिगहा के मनोज कुमार, केशो यादव, उमेश यादव, विद्यालय के छात्र पप्पू कुमार, शिव कुमार आदि ने भी यही आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जब इसकी शिकायत हेडमास्टर से की जाती है, तो वह कहते हैं कि जहां जाना है जाओ हम देख लेंगे. वह थाने में केस करने की धमकी भी देते हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी से हेडमास्टर के कार्यकलापों की जांच और उनका स्थानांतरण कराने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी.
इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश यादव ने ग्रामीणों व अभिभावकों के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि एमडीएम सामग्री की क्वालिटी अच्छी रहती है. उन्होंने मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों पर एमडीएम का चावल मांगने, रंगदारी से पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है. जबकि स्कूल की गुणवत्ता रिपोर्ट वाले रजिस्टर फाड़ने की बात भी कही.