आरक्षण काउंटर से टिकट दलाल धराया
गया: आरपीएफ ने रफीगंज स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर गुरुवार को एक रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया. दलाल के पास से करीब पांच हजार रुपये का रेलवे टिकट, फार्म हुआ भरा समेत काफी संख्या में मतदाता पहचान पत्र बरामद किये गये हैं. पकड़े गये युवक की पहचान मो सरफराज नवाज के […]
गया: आरपीएफ ने रफीगंज स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर गुरुवार को एक रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया. दलाल के पास से करीब पांच हजार रुपये का रेलवे टिकट, फार्म हुआ भरा समेत काफी संख्या में मतदाता पहचान पत्र बरामद किये गये हैं. पकड़े गये युवक की पहचान मो सरफराज नवाज के रूप में की गयी है.
वह रफीगंज (औरंगाबाद) थाने के बाबूगंज का रहने वाला है. इसकी जानकारी रफीगंज आरपीएफ के इंस्पेक्टर एन मांझी ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को गुमराह कर रेलवे टिकटों की दलाली करने वाला दलाल सक्रिय है. इसके बाद आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की गयी. उसके पास से महाबोधि एक्सप्रेस व मद्रास एक्सप्रेस के कई टिकट बरामद किये गये हैं.
टिकट कई नामों से खरीदे गये थे. उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर दलाल मो सरफराज नवाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है. उससे पूछताछ के दौरान पता चला है कि दलाल मो आशिफ उर्फ बॉबी भागने में सफल रहा. वह भी रफीगंज थाने के बाबूगंज का रहने वाला है.