मंगलवार दिन रहा मनहूस
पकरीबरावां मंगलवार को प्रखंड के लिए एक मनहूस दिन तब साबित हुआ. जब लोगों को एक साथ पांच लोगों की मौत की खबर मिली. बतादें कि पकरी गांव के मो राजा अंसारी की शादी की बारात में शामिल होने सोमवार को वारिसलीगंज के सफीगंज गांव गये थे. शादी के बाद वापस लौटने के क्रम में […]
पकरीबरावां मंगलवार को प्रखंड के लिए एक मनहूस दिन तब साबित हुआ. जब लोगों को एक साथ पांच लोगों की मौत की खबर मिली. बतादें कि पकरी गांव के मो राजा अंसारी की शादी की बारात में शामिल होने सोमवार को वारिसलीगंज के सफीगंज गांव गये थे. शादी के बाद वापस लौटने के क्रम में बोलेरो ट्रेन से जा टकरायी और देखते ही देखते बोलेरो के परखचे उड़ गये. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें से चार पकरी गांव के ही रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के अधिकांश लोग वारिसलीगंज के सफीगंज गांव को रवाना हो गया. बरात मंे शामिल युवक में वाहन चालक मो अकबर, मो मज्जाद , मो जावेद अंसारी, मो टीपू सुलतान अंसारी सहित जमुई जिले के निमा निवासी मो रहमान अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि तीन जख्मी में मो इलियास मन्टु अंसारी एवं फैसल अंसारी शामिल हैं.