प्रदान कि़या गया पुस्तक

प्रतिनिधि,खिजरसरायप्रखंड के नवडीहा पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों को सविधा मानस संस्थान द्वारा एक पुस्तक प्रदान की गयी. जिसमें केंद्र व राज्य प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख है. इस अवसर पर कुड़वा व नवडीहा के जनप्रतिनिधियों को दिया गया. ताकि पुस्तक का अध्यन कर वो अपना हक पा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि,खिजरसरायप्रखंड के नवडीहा पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों को सविधा मानस संस्थान द्वारा एक पुस्तक प्रदान की गयी. जिसमें केंद्र व राज्य प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख है. इस अवसर पर कुड़वा व नवडीहा के जनप्रतिनिधियों को दिया गया. ताकि पुस्तक का अध्यन कर वो अपना हक पा सके.

Next Article

Exit mobile version