बाइक व ठेला में टक्कर, एक गंभीर

बेलागंज. चाकंद-गया प्रेतशीला सड़क पर सोढ़ना बांध के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे बाइक व ठेले की टक्कर में बाइक चालक राजू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ठेला चालक महेंद्र मांझी को भी हाथ व पैर में चोट लगी. घायलों का इलाज चाकंद बाजार के डॉक्टर से करवाया गया. घायल बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

बेलागंज. चाकंद-गया प्रेतशीला सड़क पर सोढ़ना बांध के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे बाइक व ठेले की टक्कर में बाइक चालक राजू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ठेला चालक महेंद्र मांझी को भी हाथ व पैर में चोट लगी. घायलों का इलाज चाकंद बाजार के डॉक्टर से करवाया गया. घायल बाइक चालक गया स्टेशन के पास का रहनेवाला हैं. उसका सिर फट गया व शरीर के अन्य भाग में काफी चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजू प्रसाद को घर भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version