बौद्ध महोत्सव में नौ देशों के कलाकार करेंगे प्रदर्शन
बीटीएमसी को मिली थी कलाकारों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी संवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में जनवरी में होनेवाले बौद्ध महोत्सव में नौ देशों के कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसके लिए बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) द्वारा संबंधित देशों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. उनसे आने की सहमति भी मिल चुकी है. बीटीएमसी […]
बीटीएमसी को मिली थी कलाकारों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी संवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में जनवरी में होनेवाले बौद्ध महोत्सव में नौ देशों के कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसके लिए बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) द्वारा संबंधित देशों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. उनसे आने की सहमति भी मिल चुकी है. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने बताया कि बिहार पर्यटन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होनेवाले बौद्ध महोत्सव में विदेशी कलाकारों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी बीटीएमसी को दी गयी है. उन्होंने बताया कि 10 देशों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. इनमें नौ देशों के कलाकारों ने आने की सहमति दे दी है. इनमें हांगकांग, म्यांमार, थाइलैंड, तिब्बत, भूटान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका व लाओस के कलाकारों की आने की सूचना है. सचिव ने बताया कि तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के दौरान सेमिनार का भी आयोजन होगा. इसमें 10 विद्वानों को आमंत्रित किया जायेगा. हालांकि, फिलहाल सेमिनार का विषय तय नहीं हो पाया है. उल्लेखनीय है कि 22-24 जनवरी को कालचक्र मैदान में बौद्ध महोत्सव का आयोजन होना है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि, पर्यटन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय व क्षेत्रीय कलाकारों को भी महोत्सव में आमंत्रित किया जायेगा, पर अब तक कलाकारों के नाम तय नहीं किये गये है.