profilePicture

प्रभारी मंत्री ने विधायक से पूछा हालचाल

सुरेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे मगध मेडिकलफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के टिकारी रोड स्थित श्रीराम तिलकुट भंडार से तिलकुट खरीदने के दौरान हुई झड़प व मारपीट में घायल विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव का हाल-चाल लेने खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक मंगलवार की देर शाम मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

सुरेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे मगध मेडिकलफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के टिकारी रोड स्थित श्रीराम तिलकुट भंडार से तिलकुट खरीदने के दौरान हुई झड़प व मारपीट में घायल विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव का हाल-चाल लेने खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक मंगलवार की देर शाम मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. मंत्री ने डॉक्टरों से घायल विधायक के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. अस्पताल से लौटने के बाद सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने बताया कि डॉ यादव वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहे. मंत्री पद का भी दायित्व संभाल चुके हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि के साथ हुए हादसे की सूचना मिली, तो हमारा दायित्व बनता है कि उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाये. मैं गया जिले का प्रभारी मंत्री हूं. डॉ यादव गया जिले के विधायक हैं. इनके साथ बड़ी घटना होते-होते बची है. इनका पूरा चेहरा क्षतिग्रस्त हो सकता था. हम प्रार्थना करते हैं कि विधायक डॉ यादव जल्द स्वस्थ हो जायें और जनप्रतिनिधि के रूप में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. श्री रजक के साथ नागरिक विकास परिषद के महासचिव रामेश्वर प्रसाद यादव, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, मुनेश्वर सिंह व अरविंद कुमार वर्मा सहित कई जदयू के नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version