गोदाम में 10 दिन से ज्यादा नहीं रख सकते धान
प्रतिनिधि, डोभीप्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बीडीओ प्रभात रंजन ने एक बैठक की. इसमें पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति के बारे में विस्तार से बताया गया. कहा गया कि जिन पैक्सों में सरकारी गोदाम नहीं हैं, वहां निजी गोदामों के साथ जल्द एग्रीमेंट करा लें. क्योंकि, किसानों से धान […]
प्रतिनिधि, डोभीप्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बीडीओ प्रभात रंजन ने एक बैठक की. इसमें पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति के बारे में विस्तार से बताया गया. कहा गया कि जिन पैक्सों में सरकारी गोदाम नहीं हैं, वहां निजी गोदामों के साथ जल्द एग्रीमेंट करा लें. क्योंकि, किसानों से धान खरीद कर पैक्स अध्यक्ष गोदाम में दस दिन से अधिक नहीं रख सकते हैं. इस मौके पर शशिकांत प्रसाद वर्मा, समर यादव, लखन यादव व विजय यादव समेत सभी 13 पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.बीडीओ ने किया स्कूल का निरीक्षणडोभी. प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय का मंगलवार को बीडीओ प्रभात रंजन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो शिक्षक शशिभूषण कुमार व जयमूल हक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. बीडीओ ने दोनों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीइओ को दिया. यह जानकारी डोभी बीडीओ प्रभात रंजन ने दी.