मकान बनाने के लिए मिली पहली किस्त
वार्ड संख्या 27, 45 व 46 के 52 लोगों को मिले रुपयेसंवाददाता, गया समेकित आवास व मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को केंदुई स्थित पंचायत भवन में 52 लाभुकों को मकान बनाने के लिए रुपयों की पहली किस्त दी गयी. नगर निगम द्वारा लगाये गये कैंप में नगर आयुक्त निलेश देवरे, विधायक डॉ […]
वार्ड संख्या 27, 45 व 46 के 52 लोगों को मिले रुपयेसंवाददाता, गया समेकित आवास व मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को केंदुई स्थित पंचायत भवन में 52 लाभुकों को मकान बनाने के लिए रुपयों की पहली किस्त दी गयी. नगर निगम द्वारा लगाये गये कैंप में नगर आयुक्त निलेश देवरे, विधायक डॉ प्रेम कुमार व वार्ड पार्षद संतोष कुमार सिंह ने लाभुकों को रुपये दिये. वार्ड संख्या 27, 45 व 46 के 52 लोगों को 63,900 रुपये प्रति लाभुक के हिसाब से रुपये दिये गये. गौरतलब है कि इस योजना के तहत आठ वार्डों के 1747 लाभुकों का मकान बनाने के लिए सर्वे किया गया है. स्वयं सहायता समूहों को मिले रुपये मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में संवर्धन कार्यक्रम में तहत 26 स्वयं सहायता समूहों को दस-दस हजार रुपये के चेक दिये गये. चेक का वितरण नगर आयुक्त निलेश देवरे, मेयर सोनी कुमारी व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया.