सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक कल

मुख्य संवाददाता, गया सड़क सुरक्षा सप्ताह एक से सात जनवरी के बीच है. इसे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को बैठक होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा को इसकी तैयारी का जिम्मा सौंपा है. बैठक में बिजली, दूरसंचार, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

मुख्य संवाददाता, गया सड़क सुरक्षा सप्ताह एक से सात जनवरी के बीच है. इसे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को बैठक होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा को इसकी तैयारी का जिम्मा सौंपा है. बैठक में बिजली, दूरसंचार, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है. श्री झा का मानना है कि बिजली विभाग के सड़क के बीच व सड़क से सटे किनारे होने की वजह से दुर्घटना ज्यादा होती है. दूरसंचार विभाग भी केबल बिछाने के लिए सड़क को काट कर रख देते हैं. इससे कई बार दुर्घटना हो जाती है. इसके अलावा वाहन पड़ाव व जगह-जगह ट्रैफिक की व्यवस्था अच्छी नहीं होने से भी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. गया जैसे शहर में अब चौराहे पर इलेक्ट्रानिक ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत कई जगहों पर आ गयी है, ताकि उसका पालन कर लोग वाहन चलायें. बाइकर्स के लिए हेलमेट, जूते, आदि का प्रयोग अनिवार्य करने पर भी बैठक में विचार किया जायेगा. आटो-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि आटो के आड़े-तिरछे व चलाते-चलाते अचानक रोक कर सवारी बैठाने से पीछे से जा रहे वाहन के टकराने से होनेवाले दुर्घटना पर रोक पर चर्चा की जा सके. आटो चालकों के परिचालन नियम के हिसाब से ही वाहन चलाने को ट्रेंड किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version