विधायक पर हमले के विरोध में बंद रहा एमयू
फोटो- बोधगया 01- एमयू के प्रशासकीय भवन के प्रवेश द्वार पर बैठे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व अन्य कर्मचारी.शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आ ान पर पीजी विभाग व प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कामकाज रहा ठप संवाददाता, बोधगया बेलागंज के विधायक व मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर हुए जानलेवा […]
फोटो- बोधगया 01- एमयू के प्रशासकीय भवन के प्रवेश द्वार पर बैठे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व अन्य कर्मचारी.शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आ ान पर पीजी विभाग व प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कामकाज रहा ठप संवाददाता, बोधगया बेलागंज के विधायक व मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय बंद रहा. बंद का आ ान एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने किया था. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश ने कहा कि विधायक डॉ यादव एमयू के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. कर्मचारी संघ डॉ यादव पर हुए हमले से आहत है. उन्होंने कहा कि एमयू के कर्मचारी संघ डॉ यादव के साथ तन, मन व धन के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि एमयू के कर्मचारियों के लिए डॉ यादव हमेशा तत्पर रहते हैं. कर्मचारी संघ द्वारा बंद के आ ान पर एमयू के प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं के साथ ही पीजी के विभिन्न विभाग भी बंद रहे व पठन-पाठन ठप रहा. इससे एमयू परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.