आधार कार्ड बांटने में अनियमितता की शिकायत
मानपुर. डाकपाल विभाग द्वारा मानपुर के शहरी व ग्रामीण भागों में ससमय आधार कार्ड नहीं पहुंचाने की बात सामने आ रही है. चर्चा यह भी है कि कुछ डाकपाल अपने-अपने क्षेत्र में एजेंट बहाल कर रखे हैं, जो नजराना लेकर आधार कार्ड दे रहे हैं. इस मामले में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने वरीय […]
मानपुर. डाकपाल विभाग द्वारा मानपुर के शहरी व ग्रामीण भागों में ससमय आधार कार्ड नहीं पहुंचाने की बात सामने आ रही है. चर्चा यह भी है कि कुछ डाकपाल अपने-अपने क्षेत्र में एजेंट बहाल कर रखे हैं, जो नजराना लेकर आधार कार्ड दे रहे हैं. इस मामले में भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने वरीय डाक पाल व केंद्रीय संचार मंत्री को पत्र लिख कर धांधली की शिकायत की है.