सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक कल
मुख्य संवाददाता, गया सड़क सुरक्षा सप्ताह एक से सात जनवरी के बीच है. इसे लेकर समाहरणालय में गुरुवार को बैठक होगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा को इसकी तैयारी की जिम्मेवारी सौंपी है. बैठक में बिजली, दूरसंचार, पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को खास तौर पर बुलाया जायेगा. श्री […]
मुख्य संवाददाता, गया सड़क सुरक्षा सप्ताह एक से सात जनवरी के बीच है. इसे लेकर समाहरणालय में गुरुवार को बैठक होगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा को इसकी तैयारी की जिम्मेवारी सौंपी है. बैठक में बिजली, दूरसंचार, पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को खास तौर पर बुलाया जायेगा. श्री झा ने बताया कि बिजली के खंभे अधिकतर सड़क के किनारे होने की वजह से दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, लिहाजा बिजली विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, दूरसंचार विभाग भी केबुल बिछाने के लिए सड़कों काटता है. इससे भी दुर्घटनाएं होती हैं. इसके अलावा वाहन पड़ाव व जगह-जगह ट्रैफिक की व्यवस्था अच्छी नहीं होने से भी दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. शहर में अब चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत है. इन सभी मसलों पर बैठक में विचार किया जायेगा. ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष को भी बुलाया जायेगा, ताकि ऑटो चलाने का एक पैटर्न लागू हो सके.