ट्रक से टकरायी सूमो, तीन जवान घायल

फोटो-जीटी रोड पर घोड़सारी के समीप हुआ हादसाप्रतिनिधि, बाराचट्टीजीटी रोड (एनएच-टू) पर घोड़सारी के समीप खड़े ट्रक व कोबरा जवानों की सूमो के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:04 AM

फोटो-जीटी रोड पर घोड़सारी के समीप हुआ हादसाप्रतिनिधि, बाराचट्टीजीटी रोड (एनएच-टू) पर घोड़सारी के समीप खड़े ट्रक व कोबरा जवानों की सूमो के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. कोबरा के अधिकारियों के अनुसार, ट्रक व सूमो की टक्कर में एसआइ इंद्रमणि राय, जवान प्रकाश मंडल व चालक रमेश कुमार घायल हो गये. सभी घायल खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बरबाडीह स्थित कैंप से पुलिसकर्मी सूमो पर सवार होकर ड्यूटी के लिए औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र जा रहे थे. मंगलवार की सुबह घोड़सारी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से सूमो टकरा गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल का कोबरा के सेकेंड इन कमान मुकुंद मोहन ने जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version