बाराचट्टी की दो खबरें
बांटे जायेंगे कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये प्रतिनिधि,बाराचट्टीपंचायतों में कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक चौधरी इमरान रजा द्वारा भेज दी गयी है. इस मामले में बीडीओ डॉ बीएन सिंह को बताया कि 13 पंचायतों में योजना की राशि भेज दी गयी है. ताकि आश्रितों को तीन हजार रुपये की […]
बांटे जायेंगे कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये प्रतिनिधि,बाराचट्टीपंचायतों में कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक चौधरी इमरान रजा द्वारा भेज दी गयी है. इस मामले में बीडीओ डॉ बीएन सिंह को बताया कि 13 पंचायतों में योजना की राशि भेज दी गयी है. ताकि आश्रितों को तीन हजार रुपये की राशि का भुगतान हो सके. 35 घंटे से विद्युत आपूर्ति है ठपप्रतिनिधि,बाराचट्टीबाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र की विद्युत लाइन में खराबी आ जाने के कारण 35 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही. इस कारण लोगों को मुसिबतों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात से गुल हुई बिजली सोमवार को पूरे दिन व रात नहीं आयी. 33 हजार केवीए में आई खराबी को मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने ठीक किया.