क्रिकेट टुर्नामेंट मैच का बीडीओं ने किया उद्घाटन
प्रतिनिधि,फतेहपुरआदर्श क्रिडा परिषद द्वारा संचालित फतेहपुर प्रिमियम लिग मैच का उद्घाटन बुधवार को बीडीओं विकास कुमार ने काट कर किया. टूनार्मेंट का पहला मैच पहाड़पुर व मझवें के बीच खेला गया. जिसमें टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़पुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 163 रन बनाया. इसके जवाब में मंझवे की […]
प्रतिनिधि,फतेहपुरआदर्श क्रिडा परिषद द्वारा संचालित फतेहपुर प्रिमियम लिग मैच का उद्घाटन बुधवार को बीडीओं विकास कुमार ने काट कर किया. टूनार्मेंट का पहला मैच पहाड़पुर व मझवें के बीच खेला गया. जिसमें टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़पुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 163 रन बनाया. इसके जवाब में मंझवे की टीम ने 101 रन पर आल आउट हो गयी. इस तरह से पहाड़पुर की टीम 62 रनों से विजय हुआ. मैन ऑफ द मैच पहाड़पुर के शाजिद खां को दिया गया. संचालक रोशन कुमार ने बताया कि टुर्नामेंट में 32 टीम भाग लिया़ सभी मैच सुबह दस बजे से खेलाया जायेगा़वाहन के चपेट में आने से दो मवेशी की मौत प्रतिनिधि,फतेहपुरफतेहपुर – डुमरीचट्टी सड़क मार्ग पर चमरुचक मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे दो मवेशी की ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की जम कर धुनाई किया. चालक किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी फतेहपुर के प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को पंचायती के द्वारा सुलझाया गया.