प्रशिक्षण में शिक्षकों ने बेहतर पढ़ाने के सीखे गुर

कोंच. प्रखंड संसाधन केंद्र में नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को पूरा हो गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र ठाकुर ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र निर्गत किये. जानकारी के अनुसार, प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में नव नियोजित शिक्षकों के लिए 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:01 PM

कोंच. प्रखंड संसाधन केंद्र में नियोजित शिक्षकों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को पूरा हो गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र ठाकुर ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र निर्गत किये. जानकारी के अनुसार, प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में नव नियोजित शिक्षकों के लिए 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षा के अधिकार व सरकारी योजनाओं के लाभ आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक देवदत्त तिवारी ने बताया कि गणित के लिए गतिविधि शिक्षण पर जोर दिया गया. इसके साथ ही, शिक्षकों को खुशनुमा माहौल में बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया. गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान दो शिफ्टों में 54 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र ठाकुर, प्रशिक्षक देवदत्त तिवारी, श्रवण नारायण शांडिल्य, नेशात आलम, उसमान गणि, रामजय सिंह व आशा रानी आदि समेत सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version