बीएड के विद्यार्थियों को एमयू कैंपस में मिल रहे अंक पत्र
फोटो- 04, 05- (एमयू कैंपस स्थित बौद्ध अध्ययन विभाग के समक्ष बीएड का अंक पत्र लेने के लिए जमा विद्यार्थी. ) एमयू के तहत आनेवाले सभी बीएड कॉलेजों से पास हुए छात्र-छात्राओं को 450 रुपये में दिये जा रहे हैं अंक पत्र संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी बीएड कॉलेजों से पास […]
फोटो- 04, 05- (एमयू कैंपस स्थित बौद्ध अध्ययन विभाग के समक्ष बीएड का अंक पत्र लेने के लिए जमा विद्यार्थी. ) एमयू के तहत आनेवाले सभी बीएड कॉलेजों से पास हुए छात्र-छात्राओं को 450 रुपये में दिये जा रहे हैं अंक पत्र संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी बीएड कॉलेजों से पास हुए छात्र-छात्राओं को फिलहाल एमयू मुख्यालय से ही अंक पत्र उपलब्ध करा दिये जा रहे हैं. अंक पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को केवल 450 रुपये की रसीद लेनी पड़ रही है. इसके बाद उन्हें हाथों-हाथ अंक पत्र उपलब्ध करा दिये जा रहे हैं. बुधवार को एमयू कैंपस स्थित बौद्ध अध्ययन विभाग के पास सैकड़ों छात्र-छात्राएं अंक प्रमाणपत्र के लिए जमे रहे व देर शाम तक अंक पत्र के साथ वापस लौटे. इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल एमयू मुख्यालय से ही बीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों को अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए 22 दिसंबर से आवेदन जमा करने को लेकर बीएड के छात्र-छात्राओं को इसकी जरूरत है. इसको ध्यान में रख कर एमयू द्वारा उन्हें अंक पत्र मुहैया करायी जा रही है.