महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मंदिर परिसर में सादे लिबास में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी पुलिस पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण संवाददाता, बोधगया पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी वारदात के बाद बुधवार को महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. बुधवार की रात एसएसपी के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की गयी व ड्यूटी […]
मंदिर परिसर में सादे लिबास में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी पुलिस पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण संवाददाता, बोधगया पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी वारदात के बाद बुधवार को महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. बुधवार की रात एसएसपी के नेतृत्व में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की गयी व ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कई निर्देश दिये गये. जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गयी है व मंदिर परिसर की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया. इसके साथ ही मंदिर परिसर में सादे लिबास में भी 10 से 12 जवान तैनात रहेंगे जो वॉकीटॉकी के माध्यम से कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. मंदिर की सुरक्षा के लिए बाइक से भी बाहरी परिसर में गश्ती की जायेगी. साथ ही बोधगया के अन्य मंदिर व होटल क्षेत्र में पैट्रोलिंग की जायेगी. इस अभियान में सिटी एसपी राकेश कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, इंस्पेक्टर नरेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.