कहीं, बच्चे कम, तो कहीं शिक्षक नदारद

फोटो मानपुर 07 कैप्सन मध्य विद्यालय गौरा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से रु व रु होते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह मानपुर के बीडीओ ने किया सरकारी स्कूलों का निरीक्षणप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह नें बुधवार को मानपुर प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण की. वह दोपहर करीब 2.20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:02 AM

फोटो मानपुर 07 कैप्सन मध्य विद्यालय गौरा में उपस्थित छात्र-छात्राओं से रु व रु होते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह मानपुर के बीडीओ ने किया सरकारी स्कूलों का निरीक्षणप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह नें बुधवार को मानपुर प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण की. वह दोपहर करीब 2.20 बजे मध्य विद्यालय, गौरा पहुंचे. वहां स्कूल में मात्र एक शिक्षिका सुबोध कुमारी व टोला सेवक मौजूद थे. कई बच्चे आसपास खेलने में लगे हुए थे. उपस्थिति पंजी में काफी गड़बड़ी दिखी. वर्गपंजी में नामांकनहाजिरी दर्जजांच के दौरान मौजूद छात्र की संख्यापहली352218दूसरी221709तीसरी422516चौथी312004पांचवीं352605छठी271704सातवीं554110आठवीं201604इस जांच में स्पष्ट हो गया कि गलत हाजिरी बना कर मध्याह्न भोजन को दिखाने की खानापूर्ति की गयी है. बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगी जायेगी. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, मायापुर की भी जांच हुई. यह स्कूल भवन के अभाव में मध्य विद्यालय, गौरा में ही चल रहा है. इस स्कूल की स्थिति काफी बुरी थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोगा में सभी शिक्षक मौजूद थे, पर बच्चों की उपस्थिति कम थी. आंगनबाड़ी केंद्र, गोगा में जांच में सेविका गौरी देवी नहीं थी. सिर्फ सहायिका रतनी देवी मौजूद थीं. आसपास के लोगों ने बीडीओ से शिकायत की कि सेविका बच्चों को डांट कर भगा देती हैं. बीडीओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version