बाराचट्टी की दो खबरें
पंचायत समिति की बैठक का आयोजन बाराचट्टी.मोहनपुर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रिंकी कुमारी ने की, जबकि संचालन बीडीओ श्रीकांत सिंह ने किया. बैठक में मोहनपुर प्रखंड को शेरघाटी अनुमंडल से हटा कर गया सदर से जोड़ने की मांग कि गयी. सदस्यों का कहना […]
पंचायत समिति की बैठक का आयोजन बाराचट्टी.मोहनपुर प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रिंकी कुमारी ने की, जबकि संचालन बीडीओ श्रीकांत सिंह ने किया. बैठक में मोहनपुर प्रखंड को शेरघाटी अनुमंडल से हटा कर गया सदर से जोड़ने की मांग कि गयी. सदस्यों का कहना था कि मोहनपुर प्रखंड की दूरी शेरघाटी अनुमंडल ये तकरीबन 50 से 60 किलोमीटर है. इस कारण अनुमंडल स्तर से कार्यों का निबटारा कराने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. मोहनपुर प्रखंड वासियों को गया शहर में जाने के लिए 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती हैं. सदस्यों का कहना था कि भविष्य में जब भी शेरघाटी को जिला बनाया जाये तो मोहनपुर को गया सदर अनुमंडल से जोड़ा जाये. सदस्यों के द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने स्वागत करते हुए पारित किया गया. इस मौके पर पंसस मिन्हाज खां, उप प्रमुख सुरेंद्र यादव, मुखिया चनेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मारपीट की प्राथमिकी दर्ज बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र के कठौतिया गांव में मारपीट की घटना में सतिया देवी नामक महिला को पैर में चोटें आयी. इस मामले में घायल महिला ने अपने देवर सत्येंद्र यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा