निजी नंबर पर भी मिलेंगे डीएसपी
गया : गया के डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है. नये डीएसपी श्री कुमार इससे पहले सोनपुर में रेल डीएसपी थे. बिहार पुलिस सेवा के 46 वीं बैच के पुलिस अधिकारी ने वर्ष 2010 में भभुआ के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की. इसके बाद उनकी […]
गया : गया के डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है. नये डीएसपी श्री कुमार इससे पहले सोनपुर में रेल डीएसपी थे. बिहार पुलिस सेवा के 46 वीं बैच के पुलिस अधिकारी ने वर्ष 2010 में भभुआ के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की.
इसके बाद उनकी पोस्टिंग पूर्णिया जिले में डीएसपी (मुख्यालय) के रूप में कर दी गयी. इसी दौरान पुलिस मुख्यालय ने उनकी पोस्टिंग पूर्णिया के सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कर दी गयी. इसके बाद आठ माह तक सोनपुर इलाके में रेल डीएसपी रहे.
* समस्या हो तो करें संपर्क
डीएसपी श्री कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि पुलिस से लोगों की आशाएं काफी बढ़ गयी है. उनकी आशाओं पर खरा उतरने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र में आनेवाले इलाकों में रहने वाले लोगों को पुलिस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो, तो वह बेहिचक उनके मोबाइल नंबर 9931206368 पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी प्राथमिकता होगी कि पब्लिक की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाय. उन्होंने बताया कि गया शहर का इतिहास काफी पुराना रहा है.
उनके अधीन में बोधगया, चेरकी, मगध विश्वविद्यालय, मगध मेडिकल, चंदौती, चाकंद, पाई बिगहा, मेन व बेलागंज थाना आता है. बोधगया में देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं. विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. अगर आवश्यकता पड़ी तो और कारगर कदम उठाये जायेंगे.