पेशावर की घटना की निंदा

प्रतिनिधि,वजीरगंजआरएस इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा संचालित आवासीय नवोदित विद्यालय वजीरगंज में पेशावर आर्मी स्कूल में बच्चों की निर्मम हत्या पर एक बैठक कि गयी. बैठक में विद्यालय संस्थापक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि पेशावर की घटना की जितना निंदा की जाय वह कम है, यह एक कायरतापूर्ण कार्य है. साथ ही साथ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:01 PM

प्रतिनिधि,वजीरगंजआरएस इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा संचालित आवासीय नवोदित विद्यालय वजीरगंज में पेशावर आर्मी स्कूल में बच्चों की निर्मम हत्या पर एक बैठक कि गयी. बैठक में विद्यालय संस्थापक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि पेशावर की घटना की जितना निंदा की जाय वह कम है, यह एक कायरतापूर्ण कार्य है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय प्रबंधकों को भी बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए देश में खुफिया तंत्र को मजबूत करना होगा. बैठक के अंत में विद्यालय प्राचार्य साधना सिंह, एमके पांडेय, उदय सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.बदनाम करने की नीयत से की गयी शिकायतप्रतिनिधि,वजीरगंज प्रखंड 20 सूत्री वजीरगंज के अध्यक्ष अरविंद कुमार लोहानी ने लिखित बयान देकर कहा कि मुझे बदनाम करने कि नियत से हमारे नाम से कुछ लोग अधिकारियों के पास फर्जी शिकायत भेज रहे है. श्री रामानुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय वजीरगंज के लोकप्रिय प्रधानाध्यापक के खिलाफ गया जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास शिकायत पत्र भेजा है जो फर्जी है. हम इसकी निंदा करते हैं.

Next Article

Exit mobile version