profilePicture

एक शिक्षक के भरोसे 350 छात्रों का भविष्य

गाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभावसंवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चल रहा है. स्कूल में 350 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, लेकिन हर रोज 100 से 120 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहते हैं. स्कूल में शिक्षकों के कमी व पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:01 PM

गाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभावसंवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चल रहा है. स्कूल में 350 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, लेकिन हर रोज 100 से 120 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहते हैं. स्कूल में शिक्षकों के कमी व पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम ही रहती है. इस संबंध में बीस सूत्री समिति के सदस्य रंजीत कुशवाहा ने बताया कि स्कूल में हमेशा शिक्षकों की कमी रही है. इस कारण पढ़ाई बाधित रहती है और छात्र-छात्राएं स्कूल आना पसंद नहीं करते हैं. विद्यालय न तो समय पर खुलता है और नहीं बच्चों को मध्याह्न भोजन ही मिलता है. पंचायत समिति सदस्य रीना कुमारी, मुखिया अजय कुमार गुप्ता, अजय वर्मा, शुभम वर्मा, सुनील प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, संतोष मांझी व बबलू प्रसाद आदि ने बताया कि कई बार स्कूल में शिक्षकों की मांग ग्राम विकास शिविर में की गयी है. लेकिन, अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है. बीस सूत्री समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर, छात्र-छात्राएं के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई नहीं होती है, इस कारण वे लोग बच्चों को स्कूल भेजना मुनासिब नहीं समझते हैं. अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं. क्या कहते हैं बीइओ शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही गाजीपुर के प्राथमिक स्कूल में और शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. सर्वेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ), नगर प्रखंड

Next Article

Exit mobile version