व्यवसायियों का गया बंद आज, सुरक्षा कड़ी — (पेज वन के लिए)

व्यवसायियों का गया बंद आज, सुरक्षा कड़ी — (पेज वन के लिए)फोटो भाजपा, रालोसपा व लोजपा ने किया बंद का समर्थन बंद की पूर्व संध्या पर निकाला गया मशाल जुलूसस्वेच्छा से बंद को सफल बनाने की अपील संवाददाता, गया तिलकुट व्यवसायी व बेलागंज के विधायक के बीच हुई मारपीट के मामले में तिलकुट व्यवसायी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:01 PM

व्यवसायियों का गया बंद आज, सुरक्षा कड़ी — (पेज वन के लिए)फोटो भाजपा, रालोसपा व लोजपा ने किया बंद का समर्थन बंद की पूर्व संध्या पर निकाला गया मशाल जुलूसस्वेच्छा से बंद को सफल बनाने की अपील संवाददाता, गया तिलकुट व्यवसायी व बेलागंज के विधायक के बीच हुई मारपीट के मामले में तिलकुट व्यवसायी पर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई व शहर में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों ने शुक्रवार को गया बंद का एलान किया है. व्यवसायियों के बंद का भाजपा, रालोसपा व लोजपा ने भी समर्थन किया है. इधर, बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने गया शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी है. सिटी एससी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को व्यापारियों के बंद दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर होमगार्ड व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जायेगी. वज्र वाहन तैनात किये जायेंगे. इधर, बंद की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नागरिक संघर्ष मोरचा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी व राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री सह नगर क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया. जुलूस में शामिल भाजपा, रालोसपा व लोजपा के नेताओं समेत व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकानदारों से स्वेच्छापूर्वक अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. उधर, रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव डॉ विनय कुशवाहा व लोजपा के जिलाध्यक्ष मो अताउल्लाह खां ने कहा कि उनकी पार्टी बंद का समर्थन करेगी.

Next Article

Exit mobile version