profilePicture

मगध पुस्तक मेला आज से

फोटो-गांधी मैदान में लगनेवाले मेले में लगाये गये 70 स्टॉल मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला व बाल शिक्षा महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पुस्तक मेला 29 दिसंबर तक चलेगा. मेले के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद एक बजे मेलेे का उद्घाटन आयुक्त आरके खंडेलवाल करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:07 AM

फोटो-गांधी मैदान में लगनेवाले मेले में लगाये गये 70 स्टॉल मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला व बाल शिक्षा महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है. पुस्तक मेला 29 दिसंबर तक चलेगा. मेले के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद एक बजे मेलेे का उद्घाटन आयुक्त आरके खंडेलवाल करेंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, आयकर विभाग के उपश्रमायुक्त सौरभ कुमार राय, रामानुज पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य, नगर निगम की महापौर सोनी कुमारी शामिल मौजूद रहेंगी. गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेले के लिए 70 स्टॉल बनाये गये हैं. इनमें 50 स्टॉल पुस्तकों के होंगे. मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी), राजहंस, प्रकाशन भारती व पुस्तक महल के अलावा नामी-गिरामी पब्लिकेशनों में कॉपीटीशन बुक, धार्मिक कहानियों, जादू-टोना व चिकित्सा विज्ञान समेत महिलाओं व बच्चों के लिए की किताबें, जादू-टोना व चिकित्सा विज्ञान की किताबें मिलंेगी. एनबीटी की सस्ती किताबें पाठकों को लुभा सकती हैं. मेले के दौरान हर रोज बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं व कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

Next Article

Exit mobile version