औरंगाबाद में व्यवसायी की हत्या
प्रतिनिधि, औरंगाबादऔरंगाबाद शहर के पोस्टमार्टम रोड में गुरुवार की रात अपराधियों ने 40 वर्षीय व्यवसायी राजू गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनके सिर में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और हमलावरों के भागनेवाली दिशा में नाकेबंदी करायी. पुलिस […]
प्रतिनिधि, औरंगाबादऔरंगाबाद शहर के पोस्टमार्टम रोड में गुरुवार की रात अपराधियों ने 40 वर्षीय व्यवसायी राजू गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनके सिर में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और हमलावरों के भागनेवाली दिशा में नाकेबंदी करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद के पुरानी जीटी रोड इलाके के रहनेवाले राजू गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करते थे. उनका होटल का भी व्यवसाय है. गुरुवार की रात करीब पौने 11 बजे वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाये बैठे हमलावरों ने हमले कर उन्हें मार डाला.