झारखंड में चुनाव ड्यूटी के दौरान बीएमपी जवान की मौत
मोहड़ा. अतरी थाना क्षेत्र के ऐर विक्रमपुर गांव के रामानुज सिंह के 27 वर्षीय बेटे बिटु कुमार के शव का दाह संस्कार किया गया. बीएमपी 13 बटालियन के इस जवान की मौत झारखंड चुनाव में ड्यूटी के दौरान हो गयी. चौथे चरण के चुनाव के बाद वह पांचवें चरण के चुनाव के लिए झारखंड के […]
मोहड़ा. अतरी थाना क्षेत्र के ऐर विक्रमपुर गांव के रामानुज सिंह के 27 वर्षीय बेटे बिटु कुमार के शव का दाह संस्कार किया गया. बीएमपी 13 बटालियन के इस जवान की मौत झारखंड चुनाव में ड्यूटी के दौरान हो गयी. चौथे चरण के चुनाव के बाद वह पांचवें चरण के चुनाव के लिए झारखंड के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाने के मध्य विद्यालय जमुनी, पहाड़पुर में रुका था. हाई अटैक से उसकी मौत हो गयी. उसके दाह संस्कार में बीडीओ मनीष कुमार, अतरी थानाध्यक्ष प्रसिद्ध सिंह भी मौजूद थे.