माले के पूर्व महासचिव की बरसी पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प

कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मचारियों का 22 दिसंबर को प्रस्तावित बंद का समर्थन करेगी मालेसंवाददाता, गयाभाकपा-माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 16वीं बरसी पर रमा भवन व रमना रोड स्थित जिला कार्यालय समेत प्रखंड कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया व 22 दिसंबर को कॉन्ट्रैक्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:02 AM

कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मचारियों का 22 दिसंबर को प्रस्तावित बंद का समर्थन करेगी मालेसंवाददाता, गयाभाकपा-माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 16वीं बरसी पर रमा भवन व रमना रोड स्थित जिला कार्यालय समेत प्रखंड कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया व 22 दिसंबर को कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त कर्मचारियों के प्रस्तावित बिहार बंद का समर्थन करने का भी निर्णय लिया गया. पार्टी के जिला कार्यालय में जिला सचिव निरंजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर सचिव ने कहा कि राज्य में लगातार गरीबों पर अत्याचार बढ़ा है. इस पर रोक लगाने में मांझी सरकार विफल रही है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार मजदूर विरोधी व कॉरपोरेट घरानों के हित में कानून बना रही है. इन सबका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. ऐपवा नेत्री रीता वर्णवाल, सुदामा राम, आनंद कुमार, कामता प्रसाद विंद व मधुसूदन उपाध्याय आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version