सिद्धार्थ कंपैशन : गरीबों, जरूरतमंदों का सहारा

बोधगया: गरीबों के लिए बातें तो बहुत होती हैं, पर काम कितना होता है? जरूरतमंदों के लिए योजनाएं कम नहीं होतीं, पर लाभ कितना मिलता है? नेता व सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात गरीबों के विकास पर ही बोलते और कथित तौर पर काम करते हैं, पर दृश्य बदलने का नाम नहीं लेता. इस स्थिति को देख-समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 2:34 AM

बोधगया: गरीबों के लिए बातें तो बहुत होती हैं, पर काम कितना होता है? जरूरतमंदों के लिए योजनाएं कम नहीं होतीं, पर लाभ कितना मिलता है? नेता व सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात गरीबों के विकास पर ही बोलते और कथित तौर पर काम करते हैं, पर दृश्य बदलने का नाम नहीं लेता.

इस स्थिति को देख-समझ कर सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट ने छोटे दायरे में रहते हुए ही सही, अपने बूते ही कुछ करने की ठानी. एक वक्त ऐसा भी आया, जब संस्था ने गरीबों के हित में अपनी यात्र भी शुरू कर दी. आज की तारीख में ट्रस्ट गरीब व वंचित नागरिकों के लिए बहुआयामी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व रोजगार तक के लिए.

ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण की मानें, तो उनकी संस्था ने पहली बार निदेशक सीटी त्रन की देखरेख में 2004 में केंदुआ गांव में एक छोटे से स्कूल की स्थापना की थी. इस छोटी शुरुआत के बाद ट्रस्ट की सेवा यात्र निरंतर आगे बढ़ती गयी है. आज की तारीख में ट्रस्ट की देखरेख में तीन प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं. एक हाइस्कूल भी. इतना ही नहीं, ट्रस्ट वोकेशनल सेंटर भी चला रहा है, जहां महिलाओं व बेरोजगार लोगों को तरह-तरह के प्रशिक्षण देकर जीवन जीने की कला सिखायी जा रही है, रोजी-रोटी के रास्ते दिखाये जा रहे हैं.

संस्था की देखरेख में आज की तारीख में बच्चों को डांस, कंप्यूटर, म्यूजिक आदि के भी हुनर सिखाये जा रहे हैं. श्री कल्याण के दावे के मुताबिक, इस वक्त उनकी संस्था करीब साढ़े छह सौ बच्चों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके अतिरिक्त भी ट्रस्ट समय-समय पर तरह-तरह के सामाजिक महत्व के काम किया करता है. मसलन गरीब बेरोजगार व्यक्ति को मुफ्त रिक्शा उपलब्ध करा कर स्वावलंबन के लिए प्रेरित करना. श्री कल्याण कहते हैं कि एक बेरोजगार व्यक्ति को जब रोटी का स्रोत मिल जाता है, तो इससे न केवल उसका भला होता है, बल्कि समाज पर एक बेकार व्यक्ति का बोझ भी कम हो जाता है. यह अपने आप में समाज की एक बड़ी और महत्वपूर्ण मदद है. समय-समय पर श्री कल्याण की संस्था मेडिकल कैंप का भी आयोजन करती है, जिससे बड़े पैमाने पर स्थानीय गरीबों व जरूरतमंदों को मदद मिल जाती है. ऐसे लोगों के लिए महंगी लगने वाली तरह-तरह की चिकित्सा सुविधाएं भी सहज ही इन्हें उपलब्ध हो जाती हैं. इतना ही नहीं, सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर गरीबों में वस्त्र व भोजन वितरण का काम भी किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version