profilePicture

दुकानदारों से कहा, एकतरफा हुई कार्रवाई, करें सहयोग

गया: तिलकुट व्यवसायी पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए गुरुवार को नागरिक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों व्यवसायी समेत राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. मशाल जुलूस में शामिल व्यवसायियों व नेताओं ने कहा कि पुलिस ने तिलकुट व्यवसायी धीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 2:35 AM

गया: तिलकुट व्यवसायी पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए गुरुवार को नागरिक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों व्यवसायी समेत राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

मशाल जुलूस में शामिल व्यवसायियों व नेताओं ने कहा कि पुलिस ने तिलकुट व्यवसायी धीरज केसरी पर एकतरफा कार्रवाई की है. बेलागंज के विधायक के बॉडीगार्ड व ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जुलूस का नेतृत्व कर रहें पूर्व मंत्री व नगर क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि 16 दिसंबर को राजद, जदयू व कांग्रेस के गया बंद के दौरान बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ व लूटपाट की गयी, जिसके विरोध में यह मशाल जुलूस निकाला गया है. उन्होंने सभी दुकानदारों से शुक्रवार को स्वेच्छापूर्वक दुकानें बंद करने की अपील की. इसके अलावा व्यवसायियों व अन्य नेताओं ने आम लोगों से बंद में सहयोग करने की अपील की.

जुलूस आजाद पार्क से निकल कर टिकारी रोड, केपी रोड, कोतवाली मोड़, छता मसजिद व रमना रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर खत्म हुआ. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, मनंजय सिंह, सतीश सिन्हा, धनराज शर्मा व युगेश कुमार, राजीव कुमार कन्हैया,भाजपा महानगर अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा, विकास कुमार, दीपक पांडेय, अखौरी निरंजन प्रसाद, रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव डॉ विनय कुशवाहा, श्वेता सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खां व ‘प्रतिज्ञा’ के बृजनंदन पाठक के अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स, बुलियन एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बुनकर संघ, हार्डवेयर दुकानदार संघ, खाद्यान्न व्यवसायी संघ, मिष्ठान व भोजन विक्रेता संघ, दवा विक्रेता संघ, दूध विक्रेता संघ समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, भाजपा, रालोसपा व लोजपा के नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version